Sheikhpura- जमीनी विवाद में हुए मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
शेखपुरा। शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत पहाड़िया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। वहीं, इस घटना में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज़ मृतक के परिजनों ने एसपी से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है। दरअसल, 28 सितंबर को पहाड़िया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच में विवाद चल रहा था। जिसको लेकर मो.मंसूर, कुणाल, मो.शमशाद, मो.मौजू उर्फ इम्तियाज, मो.चाँद उर्फ़ इरशाद, मो.मुन्नू, मो.आजम उल्ला, मो.साद उल्लाह तथा मो.कल्लू ने पीड़ित आरफा दरससा के घर में घुसकर मारपीट किया गया। जिसमें मो.असलम, मो.जियाउद्दीन महिला आरफा दरससा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए शेखोपुरसराय अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां स्थिति गंभीर होने पर बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। इस बाबत पीड़ित आरफा दरससा ने बताया कि 28 सितंबर को वह अपने घर में बैठी थी। इसी दौरान उक्त लोगों ने उसके घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया गया है। इसी बीच बचाव में पहुंचे मो.असलम के स...