मुटो सिंह समेत चार लोगो को अपहरण ,अपहृत के परिजनों ने बरबीघा थाना में मचाया जमकर हंगामा
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के समीप मुटो सिंह के घर पर चढ़ कर अशस्त्र अपराधियों ने मुटो सिंह समेत चार लोगो को अपहरण कर लिया और घर के परिवार के लोगो कि पिटाई भी की .महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए तीन अपराधियों को जबरन घर में बंद कर पूलिस के हवाले कर दिया .पुलिस दोनों अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है .पूलिस द्वारा देर से पहुँचने पर अपहृत के परिजनों ने बरबीघा थाना जमकर हंगामा किया और डीएसपी के गाड़ी पर बैठा एक अपराधी कि जमकर पिटाई कर दी .डीएसपी कए हस्तक्षेप के बाद परिजन अपराधी को फिर से हाजत में बंद कर दिया .पीड़ित परिजन अपहरण के घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने में विफल होने का आरोप पर लगाया है .हालाँकि ने एक का अपहरण कि पुष्टि करते हुए मामला शादी से जुड़ा बताया है .गौरतलब है आठ वर्ष पुर्व नवादा जिले के अफसर गाँव कि नाबालिग लड़की कि शादी बरबीघा के मुटो सिंह के बेटे के साथ अफरन कर लिया .लेकिन लड़के पक्ष के लोगो ने शादी को नही मानते हुए न्यायालय से गुहार लगाया और उच्च न्यायालय ने शादी को अबैध माना .उसके बाद लड़का कि शादी परिवार वाले द्वारा कराये जान...