संदेश

मई, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुटो सिंह समेत चार लोगो को अपहरण ,अपहृत के परिजनों ने बरबीघा थाना में मचाया जमकर हंगामा

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना के समीप मुटो सिंह के घर पर चढ़ कर अशस्त्र अपराधियों ने मुटो सिंह समेत चार लोगो को अपहरण कर लिया और घर के परिवार के लोगो कि पिटाई भी की .महिलाओं ने हिम्मत दिखाते हुए तीन अपराधियों को जबरन घर में बंद कर पूलिस के हवाले कर दिया .पुलिस दोनों अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है .पूलिस द्वारा देर से पहुँचने पर अपहृत के परिजनों ने बरबीघा थाना जमकर हंगामा किया और डीएसपी के गाड़ी पर बैठा एक अपराधी कि जमकर पिटाई कर दी .डीएसपी कए हस्तक्षेप के बाद परिजन अपराधी को फिर से हाजत में बंद कर दिया .पीड़ित परिजन अपहरण के घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने में विफल होने का आरोप  पर लगाया है .हालाँकि ने एक का अपहरण कि पुष्टि करते हुए मामला शादी से जुड़ा बताया है .गौरतलब है आठ वर्ष पुर्व नवादा जिले के अफसर गाँव कि नाबालिग लड़की कि शादी बरबीघा के मुटो सिंह के बेटे के साथ अफरन कर लिया .लेकिन लड़के पक्ष के लोगो ने शादी को नही मानते हुए न्यायालय से गुहार लगाया और उच्च न्यायालय ने शादी को अबैध माना .उसके बाद लड़का कि शादी परिवार वाले द्वारा कराये जान...

ओलावृष्टि से भीषण क्षति,तीन लोग की मौत

 प्रचंड गरमी के बीच रविवार की शाम मूसलाधार बारिश के बीच ओलावृष्टि से लोगों को गरमी से राहत मिली. वहीं दुल्लापुर गाँव में हो गयी पूजा में अचानक तेज तूफ़ान ,बारिश तथा बड़े -बड़े ओले गिरने लगे ,जिसमें दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गये तथा इस घटनाक्रम में तीन लोग की मौत हो गयी है .  जबकि किसानों को उनके प्याज फसल में भी भीषण क्षति का सामना करना पड़ा. रविवार को हुई मूसलाधार बारिश एवं ओलावृष्टि को लेकर सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. जानकारों की मानें तब रविवार को चेवाड़ा, करंडे, महुयैत, अरियरी एवं शेखपुरा शहर में बारिश के दौरान बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े भी पड़े. CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA