ओलावृष्टि से भीषण क्षति,तीन लोग की मौत

 प्रचंड गरमी के बीच रविवार की शाम मूसलाधार बारिश के बीच ओलावृष्टि से लोगों को गरमी से राहत मिली. वहीं दुल्लापुर गाँव में हो गयी पूजा में अचानक तेज तूफ़ान ,बारिश तथा बड़े -बड़े ओले गिरने लगे ,जिसमें दर्जनों से अधिक लोग घायल हो गये तथा इस घटनाक्रम में तीन लोग की मौत हो गयी है . जबकि किसानों को उनके प्याज फसल में भी भीषण क्षति का सामना करना पड़ा. रविवार को हुई मूसलाधार बारिश एवं ओलावृष्टि को लेकर सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. जानकारों की मानें तब रविवार को चेवाड़ा, करंडे, महुयैत, अरियरी एवं शेखपुरा शहर में बारिश के दौरान बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े भी पड़े.
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा