छपरा घटना के बाबजूद में नहीं सुधरी स्कूलों की निति ,बच्चो को परोसा जा रहा है कीड़ायुक्त भोजन
छपरा में हुए मिड डे मिल से 23 बच्चो की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं की शेखपुरा के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मिल में कीड़ा युक्त तथा सडा हुआ चावल का भोजन दिए जाने का मामला देखने को मिला है .इस सम्बन्ध में स्कूल के प्राचार्य ने सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेबार बताया है तथा सफाई देते हुए कहा है की सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की स्कूल के शिक्षको से खाना नहीं बनाया जाय . वही दूसरी तरफ मध्य विद्यालय खलासपुर में कीड़ायुक्त भोजन देने पर आक्रोशित छात्रो तथा उनके अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया और ख़राब व्यबस्था के लिए सरकार को जिम्मेबार बताया .वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विधालयो के प्राचार्य को मिड डे मिल की गुणबता को लेकर सख्त निर्देश दिया है तथा साबधानी बरतने का भी निर्देश दिया है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA