संदेश

जुलाई, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छपरा घटना के बाबजूद में नहीं सुधरी स्कूलों की निति ,बच्चो को परोसा जा रहा है कीड़ायुक्त भोजन

छपरा में हुए मिड डे मिल से 23 बच्चो की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं की शेखपुरा के प्राथमिक विद्यालय में  मिड डे मिल में कीड़ा युक्त तथा सडा हुआ चावल का भोजन दिए जाने का मामला देखने को मिला है .इस सम्बन्ध में स्कूल के प्राचार्य ने सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेबार बताया है तथा सफाई देते हुए कहा है की सुप्रीम कोर्ट का आदेश है की स्कूल के शिक्षको से खाना नहीं बनाया जाय .  वही दूसरी तरफ मध्य विद्यालय खलासपुर में कीड़ायुक्त भोजन देने पर आक्रोशित छात्रो तथा उनके अभिभावकों ने स्कूल में तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया और ख़राब व्यबस्था के लिए  सरकार को जिम्मेबार बताया .वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विधालयो के प्राचार्य को मिड डे मिल की गुणबता को लेकर सख्त निर्देश दिया है तथा साबधानी बरतने का भी निर्देश दिया है .  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

हरुहर नदी का जलस्तर बढ़ा ,कई गांवो में घुसा बाढ़ का पानी

घाटकोसुम्भा प्रखंड के हरुहर नदी की जलस्तर बढ़ जाने से आलापुर ,पानापुर,गदबदिया,कोयला समेत आधा दर्जन गाँव बाढ़ का पानी घुस गया है . जिससे गाँव वाले काफी दहशत में है . बताया जाता है की शेखपुरा जिला मुख्यलय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हरुहर नदी का जलस्तर में इजाफा हो जाने से आस -पास के गाँव में नदी का पानी घुस गया है . जिसके कारन गाँव वाले काफी भयभीत है तथा लोगो का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है .ग्रामीणों ने बताया की. आबागमन की कोई व्यबस्था नहीं है तथा जरूरतमंद लोगो को पानी में घुसकर जिला मुख्यालय आने को मजबूर है . गाँव में मात्र दो-चार निजी नाब ही चलते है जिसके कारन हमेशा खतरा बना रहता है . दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने बाढ़ को जल -जमाव बताकर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दिया है और नाव तथा नाविक व्यबस्था उपलब्ध होने का दावा किया है . गौरतलब है की टाल क्षेत्रो में बाढ़ की समस्या कोई नई बात नहीं है . बरसात के दिनों में अक्सर गांवो में बाढ़ की पानी घरो में घुस जाता है . जिसके कारन ग्रामीणों को शहर की ओर पलायन करना पड़ता है . हालाँकि जिला प्रशासन इसे मात्र जल जमाव मानती है . वक्त ...