हरुहर नदी का जलस्तर बढ़ा ,कई गांवो में घुसा बाढ़ का पानी

घाटकोसुम्भा प्रखंड के हरुहर नदी की जलस्तर बढ़ जाने से आलापुर ,पानापुर,गदबदिया,कोयला समेत आधा दर्जन गाँव बाढ़ का पानी घुस गया है . जिससे गाँव वाले काफी दहशत में है . बताया जाता है की शेखपुरा जिला मुख्यलय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हरुहर नदी का जलस्तर में इजाफा हो जाने से आस -पास के गाँव में नदी का पानी घुस गया है . जिसके कारन गाँव वाले काफी भयभीत है तथा लोगो का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है .ग्रामीणों ने बताया की. आबागमन की कोई व्यबस्था नहीं है तथा जरूरतमंद लोगो को पानी में घुसकर जिला मुख्यालय आने को मजबूर है . गाँव में मात्र दो-चार निजी नाब ही चलते है जिसके कारन हमेशा खतरा बना रहता है . दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने बाढ़ को जल -जमाव बताकर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेज दिया है और नाव तथा नाविक व्यबस्था उपलब्ध होने का दावा किया है . गौरतलब है की टाल क्षेत्रो में बाढ़ की समस्या कोई नई बात नहीं है . बरसात के दिनों में अक्सर गांवो में बाढ़ की पानी घरो में घुस जाता है . जिसके कारन ग्रामीणों को शहर की ओर पलायन करना पड़ता है . हालाँकि जिला प्रशासन इसे मात्र जल जमाव मानती है . वक्त रहते यदि को ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो स्थिति और भी भायाबाह हो सकती है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा