डीएम संजय कुमार सिंह की बिदाई समारोह
डीएम संजय कुमार सिंह को एक समारोह आयोजित कर बिदाई दी गयी.अब डीएम संजय कुमार खगड़िया में अपना योगदान देगे। समारोह में डीएम संजय कुमार सिंह के कार्यकाल पर प्रकाश डाला गया और डीएम भाबुक हो गये। डीएम ने शेखपुरा वासियों को सहयोग देने के लिए धन्यबाद दिया। उसके बाद जिला परिषद सदस्य रेशमा भारती तथा आशा कुमारी ने डीएम को गुलदस्ता दिया। उसके बाद डीएम को अधिकारियो तथा क्रमचारियो ने माला पहनाकर बिदा किया। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA