संदेश

अगस्त, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डीएम संजय कुमार सिंह की बिदाई समारोह

डीएम संजय कुमार सिंह को एक समारोह आयोजित कर बिदाई दी गयी.अब डीएम संजय कुमार खगड़िया में अपना योगदान देगे। समारोह में डीएम संजय कुमार सिंह के कार्यकाल पर प्रकाश डाला गया और डीएम भाबुक हो गये। डीएम ने शेखपुरा वासियों को सहयोग देने के लिए धन्यबाद दिया। उसके बाद जिला परिषद सदस्य रेशमा भारती तथा आशा कुमारी ने डीएम को गुलदस्ता दिया। उसके बाद डीएम को अधिकारियो तथा क्रमचारियो ने माला पहनाकर बिदा किया। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

उत्क्रमित मध्य विधालय गिरीहंडा में बोरिंग की चापाकल में अज्ञात व्यक्ति ने मिलाया जहर

शेखपुरा जिला क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विधालय की बोरिंग की चापाकल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर मिलाने का मामला प्रकाश में आया है . बताया जाता है की  उत्क्रमित मध्य विधालय गिरीहंडा में MDM की खाना बनाने के क्रम में रसोइये ने जैसे पानी निकाला की पानी से काफी दुर्गन्ध आने लगा . आनन् -फानन में   रसोइये ने स्कूल के हेड मास्टर खबर किया और खाना बनाना रोक कर जिले के अधिकारी को सुचना दी गयी . घटना की सूचना पाते ही मेडिकल टीम के साथ डीएम पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गयी है और पानी की सैमपल को जाँच कराया जा रहा है . स्कूल के एक छात्र ने डीएम को बताया की पास के ही एक युवक द्वारा बोरिंग की चापाकल में पाउडर दाल दिया था . छात्र द्वारा उक्त युवक से पूछने पर बताया की इसमें जहर दाल दिया है . अब तुमसब मरोगे . मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उक्त युवक को तलाश में जुट गयी है  . फिलहाल घटना से पूरे शहर हडकंप मचा हुआ है .  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA