उत्क्रमित मध्य विधालय गिरीहंडा में बोरिंग की चापाकल में अज्ञात व्यक्ति ने मिलाया जहर

शेखपुरा जिला क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विधालय की बोरिंग की चापाकल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा जहर मिलाने का मामला प्रकाश में आया है . बताया जाता है की उत्क्रमित मध्य विधालय गिरीहंडा में MDM की खाना बनाने के क्रम में रसोइये ने जैसे पानी निकाला की पानी से काफी दुर्गन्ध आने लगा . आनन् -फानन में  रसोइये ने स्कूल के हेड मास्टर खबर किया और खाना बनाना रोक कर जिले के अधिकारी को सुचना दी गयी . घटना की सूचना पाते ही मेडिकल टीम के साथ डीएम पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गयी है और पानी की सैमपल को जाँच कराया जा रहा है . स्कूल के एक छात्र ने डीएम को बताया की पास के ही एक युवक द्वारा बोरिंग की चापाकल में पाउडर दाल दिया था . छात्र द्वारा उक्त युवक से पूछने पर बताया की इसमें जहर दाल दिया है . अब तुमसब मरोगे . मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उक्त युवक को तलाश में जुट गयी है  . फिलहाल घटना से पूरे शहर हडकंप मचा हुआ है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू