संदेश

नवंबर, 2013 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेटल डिटेक्टर लगा घाटों पर चला सर्च अभियान

चित्र
  छठ को ले जिला प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। आज शुक्रवार को छठ के पहले अ‌र्घ्य के 36 घंटे पहले ही पुलिस ने गुरुवार को ही शहर के सभी घाटों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। घाटों के नियंत्रण में लेकर पुलिस ने घाटों पर विस्फोटक तथा संदिग्ध सामानों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया। इसी सर्च अभियान के तहत पुलिस के विशेष प्रशिक्षित दस्ते ने मेटल डिटेक्टर की सहायता से जमीन के भीतर रखे संभावित संदिग्ध वस्तुओं की खोज की। समाचार लिखे जाने तक जिले में कही किसी भी स्थान या घाटों पर किसी प्रकार के विस्फोटक या संदिग्ध समान मिलने की सूचना नहीं है। इस सर्च अभियान के तहत शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले रतोईया घाट पर पुलिस के प्रशिक्षित दस्ते ने मेटल डिटेक्टर से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। तलाशी की यही क्रिया शहर के अन्य घाटों पर ली गई। पुलिस ने बताया कि आज शुक्रवार को भी सभी घाटों पर इसी तरह के सर्च अभियान चलाया जायेगा। CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

मोदी इन सरमेरा

-पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान हुए बम बिस्फोट में राजेश कुमार कि मौत हो गयी थी। शेखपुरा -नालंदा के सीमावर्ती गाव के अहियापुर मुसहरी का रहने वाला था। आज 2;30 बजे नरेंद्र मोदी हेलीकाप्टर से पहुंचे और राजेश के परिजनो को संतावना दी। इस दौरान मीडिया को भी काफी दूर रखा गया और कवरेज के दौरान मीडिया तथा प्रशासन में झड़प भी हुई।  CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA