मेटल डिटेक्टर लगा घाटों पर चला सर्च अभियान

 छठ को ले जिला प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए हैं। आज शुक्रवार को छठ के पहले अ‌र्घ्य के 36 घंटे पहले ही पुलिस ने गुरुवार को ही शहर के सभी घाटों को अपने नियंत्रण में ले लिया है। घाटों के नियंत्रण में लेकर पुलिस ने घाटों पर विस्फोटक तथा संदिग्ध सामानों को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया। इसी सर्च अभियान के तहत पुलिस के विशेष प्रशिक्षित दस्ते ने मेटल डिटेक्टर की सहायता से जमीन के भीतर रखे संभावित संदिग्ध वस्तुओं की खोज की। समाचार लिखे जाने तक जिले में कही किसी भी स्थान या घाटों पर किसी प्रकार के विस्फोटक या संदिग्ध समान मिलने की सूचना नहीं है। इस सर्च अभियान के तहत शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले रतोईया घाट पर पुलिस के प्रशिक्षित दस्ते ने मेटल डिटेक्टर से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। तलाशी की यही क्रिया शहर के अन्य घाटों पर ली गई। पुलिस ने बताया कि आज शुक्रवार को भी सभी घाटों पर इसी तरह के सर्च अभियान चलाया जायेगा।
CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा