संदेश

जून, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लूट करने योजना बनाते आपस में भिड़े लुटेरे ,जमकर हुई फायरिंग ,एक घायल ,पुलिस ने कहा सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल ,एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि

चित्र
अंधेर नगरी चौपट राजा ...यह कहानी अब शेखपुरा में देखने को मिल रहा है .बीती बात बरबीघा थाना क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के समीप लूट की योजना बना रहे लुटेरे आपस में भीड़ गये और दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी तथा बमबारी हुई .इस घटना में एक लुटेरे घायल हो गये .जिसे पुलिस ने महज एक सड़क दुर्घटना बताया .वही न्यूज़ चैनलों में खबर दिखाने के बाद खुद एसडीपीओ नरेश शर्मा ने भी इस खबर को झूठा बताया था .लगातार दबिश के बाद घटनास्थल की मुआयना करने पहुंचे खुद एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष मैथली शरण को कड़ी फटकार लगते हुए गोलीबारी की घटना को पुष्टि भी किया .ग्रामीण बिपिन सिंह तथा छोटू सिंह के अनुसार सभी लुटेरे की संख्या 6 थी और सभी एसकेआर कॉलेज के समीप सड़क लूट की घटना की योजना बना रहे थे .इसी दौरान किसी बात को लेकर सभी आपस में भीड़ गये और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी तथा बमबारी भी हुई .गोलीबारी की आवाज़ सुन लोग अपने घरो में दुबके रहे और स्थानीय मीडिया को सुचना दिया .मीडिया ने जब थाना को सुचना दिया तो पुलिस ने घटना को नज़रंदाज कर दिया .इस घटना में एक घायल को गंभीर हालत में शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती करा...