लूट करने योजना बनाते आपस में भिड़े लुटेरे ,जमकर हुई फायरिंग ,एक घायल ,पुलिस ने कहा सड़क दुर्घटना में युवक हुआ घायल ,एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि


अंधेर नगरी चौपट राजा ...यह कहानी अब शेखपुरा में देखने को मिल रहा है .बीती बात बरबीघा थाना क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के समीप लूट की योजना बना रहे लुटेरे आपस में भीड़ गये और दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी तथा बमबारी हुई .इस घटना में एक लुटेरे घायल हो गये .जिसे पुलिस ने महज एक सड़क दुर्घटना बताया .वही न्यूज़ चैनलों में खबर दिखाने के बाद खुद एसडीपीओ नरेश शर्मा ने भी इस खबर को झूठा बताया था .लगातार दबिश के बाद घटनास्थल की मुआयना करने पहुंचे खुद एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष मैथली शरण को कड़ी फटकार लगते हुए गोलीबारी की घटना को पुष्टि भी किया .ग्रामीण बिपिन सिंह तथा छोटू सिंह के अनुसार सभी लुटेरे की संख्या 6 थी और सभी एसकेआर कॉलेज के समीप सड़क लूट की घटना की योजना बना रहे थे .इसी दौरान किसी बात को लेकर सभी आपस में भीड़ गये और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गयी तथा बमबारी भी हुई .गोलीबारी की आवाज़ सुन लोग अपने घरो में दुबके रहे और स्थानीय मीडिया को सुचना दिया .मीडिया ने जब थाना को सुचना दिया तो पुलिस ने घटना को नज़रंदाज कर दिया .इस घटना में एक घायल को गंभीर हालत में शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया .जहाँ हालत नाज़ुक रहने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया .चूँकि घटनास्थल पर भारी मात्रा में जगह – जगह खून के धब्बे तथा चप्पल देखे गये .लेकिन पुलिस ने इसे सड़क दुर्घटना बताकर मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया .बाद में स्थानीय मीडिया के विरोध के बाद खुद एसडीपीओ ने घटनास्थल पर जाँच की और गोलीबारी की घटना को सत्य बताया .उन्होंने इस मामले में थानाध्यक्ष को भी फटकार लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

  1. Barbagha may loot ke ghatna goota hai golee bare nahye hua hai pataka sakool may chora gha hai jakame ko rod par lakar chor dea d s p sab ko fer jach krana chahiay

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा