SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू
चन्दन कुमार/शेखपुरा। यदि आपको को पटना जाना हो तो आपकी जुवां पर एक ही नाम आता है सतपाल। चूंकि सतपाल बस पटना यात्रा करनेवालो के लिए दिनचर्या बन गयी है। इसकी मुख्य वजह सर्विस और नॉन स्टॉप परिचालन सेवा। यही कारण है आज शेखपुरा में सतपाल बस लोगो की दिलो में एक अमिट छाप छोड़ दिया है। सतपाल बस सर्विस ने यात्रियों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए शेखपुरा से पटना के लिए नॉन स्टॉप एसी बस सेवा का परिचालन शुरू किया है। बस ऑनर सतपाल यादव ने कहा कि भीषण गर्मी से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए सतपाल बस सर्विस सेवा द्वारा एसी बस सेवा शुरू किया गया है। सतपाल की एसी बस सेवा शेखपुरा से पटना के लिए सुबह पांच बजे तथा पटना से शेखपुरा के लिए दोपहर दो बजे चलेगी। जेनरल बस भाड़े के अतिरिक्त मात्र एसी बस का भाड़ा 140 रुपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि यात्रियों की सेवा के लिए सतपाल हमेशा संकल्पित रहेगा।
Barbagha may loot ke ghatna goota hai golee bare nahye hua hai pataka sakool may chora gha hai jakame ko rod par lakar chor dea d s p sab ko fer jach krana chahiay
जवाब देंहटाएं