संदेश

जुलाई, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बारात से भरी टाटा मैजिक नदी में गिरा ,एक की मौत ,घटना के आठ घंटा बाद पहुंची पुलिस

चित्र
बीती रात बारात जा रही टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।जबकि अन्य लोगो की वाहन के अन्दर फंसे रहने की सुचना पर आस-पास के गाव के लोगो द्वारा राहत बचाव कार्य में जुटे रहे और स्थानीय थाना को सुचना के बाद भी कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। बाद मीडिया द्वारा सूचना के करीब आठ घंटा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से मैजिक वाहन को नदी से निकाला गया। लेकिन कोई अन्य व्यक्ति की लाश नहीं मिली। घटना के बाद पहुचे एसडीपीओ नरेश शर्मा घटनास्थल पहुंचे। लेकिन घटनास्थल पर नहीं रुके। मामले की पुष्टि करते हुए सदर इंस्पेक्टर किशोरी महतो ने बताया की जिले के धर्मपुर गाव के महेश मांझी का बारात मेहुश थाना क्षेत्र के मनियौरी गाव जा रहा था। इसी दौरान हथियामा थाना के हथियामा गाव पास टाटी नदी के समीप मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। जिससे धर्मपुर गाव के अमिरक मांझी का पुत्र मुन्ना कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि दो अन्य घायल हो गये। हालाँकि रात्री के समय सवार लोगो की अंदाजा नहीं मिलने के कारन लोगो ने अन्य व्यक्त...

आज से जिला में ऑटो परिचालन शुरू ,टमटम चालको ने डीएम के समक्ष किया प्रदर्शन

चित्र
आखिरकार प्रशासनिक पहल के बाद जिले में ऑटो परिचालन शुरू हो गया है .टमटम संघ के साथ हुई बैठक में डीएम तथा एसपी के कड़ा रुख अख्तियार करते टमटम के साथ ऑटो का भी परिचालन का आदेश दिया था .जिससे से आक्रोशित टमटम चालको ने पर्यावरण तथा परिवार का भरण –पोषण का हवाला देते हुए आज डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया .इस प्रदर्शन में दर्जनों टमटम चालक ने अपने टमटम के साथ समाहरणालय का घेराव भी किया .चूँकि आज तक इस जिले में ऑटो परिचालन नहीं हो सका था .जब कभी कोई अधिकारी इस दिशा में पहल भी किया तो उसके विरोध में टमटम चालको की आड़ में राजनीतिक दलों अपनी रोटिया सेकती दिखी .वही आज टमटम चालको के प्रदर्शन में सीपीआई के कार्यकर्त्ता खुलकर प्रशासन के विरोध में खड़े हो गये .उन्होंने करो या मरो आन्दोलन के नारे के साथ दर्जनों टमटम चालको के साथ प्रदर्शन किया और डीएम को आवेदन भी सौपा .इस आन्दोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है तथा ऑटो परिचालन में किसी तरह समस्या न हो इसके लिए थाना को आवश्यक निर्देश दिया गया है . CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA