बारात से भरी टाटा मैजिक नदी में गिरा ,एक की मौत ,घटना के आठ घंटा बाद पहुंची पुलिस


बीती रात बारात जा रही टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।जबकि अन्य लोगो की वाहन के अन्दर फंसे रहने की सुचना पर आस-पास के गाव के लोगो द्वारा राहत बचाव कार्य में जुटे रहे और स्थानीय थाना को सुचना के बाद भी कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। बाद मीडिया द्वारा सूचना के करीब आठ घंटा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से मैजिक वाहन को नदी से निकाला गया। लेकिन कोई अन्य व्यक्ति की लाश नहीं मिली। घटना के बाद पहुचे एसडीपीओ नरेश शर्मा घटनास्थल पहुंचे। लेकिन घटनास्थल पर नहीं रुके। मामले की पुष्टि करते हुए सदर इंस्पेक्टर किशोरी महतो ने बताया की जिले के धर्मपुर गाव के महेश मांझी का बारात मेहुश थाना क्षेत्र के मनियौरी गाव जा रहा था। इसी दौरान हथियामा थाना के हथियामा गाव पास टाटी नदी के समीप मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। जिससे धर्मपुर गाव के अमिरक मांझी का पुत्र मुन्ना कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि दो अन्य घायल हो गये। हालाँकि रात्री के समय सवार लोगो की अंदाजा नहीं मिलने के कारन लोगो ने अन्य व्यक्ति को वाहन में ही फंसे रहने की बात बतायी। इस बात की खबर मिलते ही आस-पास के गाव के लोगो द्वारा वाहन निकालने के लिए तरह - तरह के प्रयास किया। बाद में पुलिस द्वारा हस्तक्षेप के बाद जेसीबी मशीन से वाहन को निकाला। जिसमे व्यक्ति फंसे होने की बात गलत निकली।CHANDAN KUMAR SHEIKHPURA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा