SHEIKHPURA: आग लगने के तीन अलग - अलग घटनाओं में लाखों की संपति राख
सदर प्रखंड अंतर्गत अगलगी की तीन अलग-अलग घटनाओं में लाखों की संपत्ति आग में जलकर स्वाहा हो गई।अगलगी की पहली घटना सदर प्रखंड के राजोपुर गांव में हुई जहां विधवा रामसखी देवी की झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान आग लगी जिसमें झोपड़ी सहित घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि इस विधवा के परिवार के पास एक झोपड़ी के अलावा अपना सर ढकने के लिए कुछ भी नहीं था और इस अगलगी के बाद यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया है ।वहीँ वर्मा गांव में सुरेंद्र सिंह के बंगला पर भी इरहस्मय तरीके से आग लग गई। इस घटना में जानवर का चारा और 50 मन धान जलकर राख हो गया। आग लगने की तीसरी घटना पचना गांव में हुई जहां चुरी महतो के नेबारी के पुंज में आग लगने से पांच हजार नेवारी जलकर राख हो गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें