SHEIKHPURA: अंबेदकर जयंती समारोह की सफलता को लेकर जदयू की बैठक
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में आगामी 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह की सफलता में शेखपुरा के कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर जदयू की बैठक आयोजित की गई. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पटना से अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य शिवकुमार मांझी तथा महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव कुमार प्रशांत मलिक पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सदानंद मांझी ने की। मौके पर बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं को 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले समारोह में बढ़-चढ़कर अपनी मौजूदगी दिखाने का आह्वान किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए बिहार का निर्माण तेजी से हो रहा है। उनकी शराबबंदी से सबसे ज्यादा फायदा जहां महादलितों को हुआ वही समाज में बेहतर बदलाव सबके सामने है। बैठक के दौरान उनके साथ निश्चय कार्यक्रम को लेकर भी विशेष चर्चा की गई। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद यादव ,आशीष मांझी, प्रमोद चंद्रवंशी ,आशीष दास निरंजन सिंह ,अशर्फी मांझी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें