SHEIKHPURA : सरकार ने नहीं मानी मांगे ,होमगार्डो ने निकाला मशाल जुलूस

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
अपनी मांगो के समर्थन में शुक्रवार की देर शाम बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवकों (होमगार्ड) ने मशाल जुलूस निकाला। जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने मशाल जुलूस का नेतृत्व किया। समादेष्टा कार्यालय से मशाल जुलूस की शुरुआत हुई जो शहर के चांदनी चौक ,वाईपास होते हुए पुन: समादेष्टा कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ। जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सरकार जब तक गृह रक्षकों की मांगों को मान नहीं लेती तब तक चरणबद्ध आंदोलन चलता रहा। जरुरत पड़ने पर सूबे के सभी गृहरक्षक अपने कर्तव्य का बहिष्कार कर सरकार का घेराव करेंगे। गृहरक्षकों की प्रमुख मांगों में शत-प्रतिशत समायोजन, जीवन-यापन भत्ता, उम्र सीमा 60 वर्ष करने के अलावा बिहार पुलिस कारा एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की उम्र सीमा एवं शिक्षा को हटाकर 50 प्रतिशत आरक्षण देने के अलावा मृत्यु एवं दुर्घटना की स्थिति में दस लाख रुपया मुआवजा एवं अनुकंपा पर नौकरी की मांग शामिल है। मशाल जुलूस में अधिवक्ता बिपिन सिंह सहित दर्जनों होमगार्डो ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू