SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

चंदन कुमार/शेखपुरा।
वार्ड सं 2 में पांच वर्षों में सत्ता पर काबिज रहने वाले वार्ड पार्षद मो.सफीक ने सिर्फ अपने और अपने चहेते का विकास किया है। जब चुनाव आया है तो मतदाताओ को रिझाने के लिए जहां-तहां निर्माण कार्य करवा रहे है। चूंकि इस बार परिसीमन बदला है और यह सीट अनुसूचित जाति/जनजाति की झोली में आया है। जिसके कारण पंद्रह वर्षो जमे वार्ड पार्षद को अपनी वार्ड बदलना पड़ा है। इस सीट पर 5 पुरुष तथा 2 महिला उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वही वार्ड पार्षद मो सफीक ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। चूंकि वार्ड पार्षद का उम्मीदवार विकास मॉडल को लेकर वोटरों के बीच मे भुनाने को लगे है। जबकि अन्य वार्ड पार्षद उनके द्वारा किये घोटाले और बढ़-चढ़कर विकास की दावे कर रही है। अब देखना यह होगा कि किनके मुद्दे इस चुनाव में जीत हासिल कराते है। मुख्यता इस सीट पर कर्मा मांझी और सतीश चौधरी के बीच टक्कर माना जा रहा है। हालांकि अन्य वार्ड पार्षद सीताराम मांझी,दीपक कुमार,राशो देवी ,बबिता देवी,गौतम कुमार भी अपनी जीत पक्की का भी दावा कर रहे है। ज्ञात यह भी हो कि वार्ड पार्षद मो. सफीक योजना पारित होने के पूर्व ही उस योजना को निपटा भी लेते है और बाद में योजना पारित होता है।
ग्रामीणों का आरोप ?
वोटर कैलू मांझी का आरोप है कि वार्ड पार्षद ने अपने विशेष लोगो को खुश रखने के लिए प्राथमिक विद्यालय का नाम बदलकर उसे अल्पसंख्यक सामुदायिक भवन बना दिया है। पूरे वार्ड में मात्र तीन चापाकल है जो हमेशा खराब के कारण पानी की समस्या बरकरार रहती है।
दयानंद ठाकुर कहते है कि लाइट तो वार्ड में लगा ही नही ,लेकिन अपने घर मे लगभग आधा दर्जन लाइट रखे हुए है। दो देवस्थल के नाम पर चार लाइट निर्गत किया गया था,वो लाइट भी वार्ड पार्षद की भेंट चढ़ गई है।
अनिल राम ने बताया कि 15 वर्ष बीत गए लेकिन अब तक हरिजन टोला के कुएं का सफाई नही कराया गया है। आलम यह है कि पीने के लिए पानी का तो जुगाड़ कर लेते है पर गंदे पानी से नहाना पड़ता है।
मनोज कुमार कहते है कि पूरे वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और मच्छरों के प्रकोप है। लेकिन इस दिशा में कोई पहल नही किया गया है।

वार्ड पार्षद मो.सफीक से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया ,लेकिन अपनी व्यस्ता हवाला देते हुए इस सम्बन्ध में को जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं कराया है। 

यदि इस ब्लॉग के माध्यम से किसी को ठेस पहुंचती है तो आप अपनी बात को ईमेल आईडी shekhpuranews@gmail.com के माध्यम से रख सकते है। 

धन्यवाद
लाइव शेखपुरा न्यूज़ टीम 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा