SHEIKHPURA: एटीएम कार्ड छीनकर भाग रहे दो बदमाश को भीड़ ने धुना,पुलिस ने वाहन को किया जब्त, एटीएम,वोटर कार्ड सहित अन्य कागजात बरामद

चन्दन कुमार/ शेखपुरा।शहर के भीड़भाड़ कटरा चौक स्थित सब्जी मंडी के समीप मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई,जब बैगनआर वाहन पर सवार दो युवक भागने लगे। हल्ला मचाने लोगो ने पकड़कर दोनो युवक की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पता चला कि दोनों युवक एटीएम चोर है। स्थानीय लोगो ने धुनाई करते हुए युवक को पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने तत्वरित करवाई करते हुए युवक के बैगनआर वाहन को जब्त कर लिया। गिरफ्तार दोनो युवक के पास से पुलिस ने कई एटीएम कार्ड,पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज को बरामद कर लिया है।
दरअसल,अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव के संजीव कुमार शेखपुरा बाजार खरीददारी करने के लिए आया हुआ और पास में कम रुपये होने के कारण खांड पर मुहल्ले स्थित एसबीआई एटीएम से रुपया निकालने लगा। लेकिन एटीएम में ही मौजूद दो युवकों ने झपटा मारकर एटीएम लेकर वाहन पर सवार होकर भागने लगा। संजीव द्वारा हल्ला मचाने पर लोग दौड़े ,लेकिन तब तक फरार हो गए। इसी दौरान दोनो युवक शहर के कटरा चौक पर जाम रहने के कारण जाम में फंस गए। पीछा करते आ रहे लोगो द्वारा हल्ला मचाने पर लोगो ने उसके वाहन क्षत्रिग्रस्त करते हुए दोनो युवक की जमकर पिटाई कर दी। पूछताछ बाद पता चला कि दोनों युवक एटीएम चोर है। दोनो की पिटाई करते हुए लोगो ने नगर थाना पुलिस सौप दिया। बाद में पुलिस ने बैंगनआर वाहन को भी जब्त कर लिया।
कहते है पुलिस ?
सदर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनो युवक फतेहपुर गया का विनय भारती तथा निवास कुमार है तथा गिरफ्तार दोनो एटीएम चोर ने अपनी संलिप्ता भी स्वीकारी है। गिरफ्तार दोनो युवक के पास पैन कार्ड,वोटर कार्ड,एटीएम ,मोबाइल सहित अन्य कागजात बरामद हुआ है। साथ ही एक बैगनआर वाहन को भी बरामद किया गया है। जब्त वाहन किसका जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू