SHEIKHPURA: पुराने विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प,एक की मौत ,आधे दर्जन जख्मी

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के डीहकोसुम्भा गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई, जबकि आधे दर्जन जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति जहां बनी हुई है वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है । इस घटना के दौरान गंभीर रुप से जख्मी 52 वर्षीय बिहारी महतो की मौत हो गई। घटना का कारण बकाये का लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है । इस संबंध में कोरमा थानाध्यक्ष ने पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर बताया कि मृतक बिहारी महतो ने पिछले साल गांव के ही किसान महेश महतो से प्याज की खरीद की थी। हालांकि बताया जा रहा है कि यह प्याज किसी व्यापारी को दिया गया था ।बहरहाल उस प्याज की कीमत का भुगतान बिहारी महतो ने नहीं किया था और इसी को लेकर बकाया भुगतान को लेकर महेश महतो द्वारा उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। इसी क्रम में गांव में ही इस विवाद को लेकर पंचायती भी कराई गई थी और बकाया के भुगतान को लेकर तिथि निर्धारित की गई। परंतु इन निर्धारित तिथियों के बावजूद भी बिहारी महतो ने बकाया का भुगतान नहीं किया और इसी क्रम में जब उस के खेत में प्याज कबाड़ा जा रहा था तो एक बार फिर अपने बकाये की मांग को लेकर महेश महतो वहां पर पहुंचा और इसी क्रम में दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया और यह विवाद मारपीट तक जा पहुंची। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और इस हिंसक झड़प में बिहारी महतो गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जबकि उसकी पत्नी और बेटा भी जख्मी हुए। गंभीर हालत में उसे पटना रेफर किया गया, परंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हत्या के मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने महेश महतो,तुलसी महतो समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं घटना के दौरान जख्मी हुए दूसरे पक्ष के महेश महतो एवम तुलसी महतो का भी इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार