SHEIKHPURA: पूर्व विधायिका की मौत को लेकर बाजार बंद रखने की अपील

चंदन कुमार/शेखपुरा।
कैंसर की बीमारी से पूर्व विधायिका सुनीला देवी की मौत की खबर आने के बाद जहां उनके समर्थक के साथ-साथ अन्य लोग मर्माहत है वही शोक संवेदना प्रकट किए जाने का भी सिलसिला जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस एवं राजद के नेताओं ने अगले दिन अर्थात शुक्रवार को बाजार वासियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का अनुरोध किया है। इस संबंध में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गंगा कुमार यादव
, नगर अध्यक्ष आनंदी यादव, राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट ,पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीति सिंह समेत अन्य ने कहा कि सुनीला देवी की मौत से ना केवल संगठन बल्कि शेखपुरा को अपूरणीय क्षति हुई है और इसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि उनके निधन से शेखपुरा के लोग पूरी तरह मर्माहत है और ऐसे में उन्होंने 1 दिन के लिए लोगों से अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने की अपील की है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू