SHEIKHPURA: छात्र की मौत पर मचा बबाल ,लोगो ने किया सड़क जाम, बिजली की जर्जर तार टूटकर गिरने से हुई मौत

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत हजरतपुर मडरो गांव से कुछ ही दूरी पर जर्जर तार टूटने से हुए हादसे में 12 वर्षीय छात्र की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और देर शाम ग्रामीण छात्र के शव को लेकर सड़क को जाम कर दिया। जिससे शेखपुरा-ससबहना सड़क मार्ग का आवागमन ठप्प हो गया। 
दरअसल, हजरतपुर मडरो गांव निवासी नंदू महतो के 12 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार अपने मवेशी चराने के लिए खेत की तरफ गए थे और इसी क्रम में पूरी तरह जर्जर तार टूटकर बालक के ऊपर ही गिर गया। जिसके कारण बुरी तरह झुलसे बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस घटना के बाद शाम में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। ग्रामीण मौके पर वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने की मांग के साथ साथ मुआवजे की मांग कर रहे थे एवं विद्युत विभाग की लापरवाही पर भी अपना गुस्सा जता रहे थे। घटना को लेकर ग्रामीणों में मुखिया प्रीती कुमारी, कमलेश प्रसाद,संदीप महतो उदित महतो, धर्मेंद्र कुमार, नवलेश कुमार, कृष्णा महतो, राहुल कुमार ,सतीश महतो समेत अन्य ने  कहा कि इस हादसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी के परिणाम को एक बार फिर सामने ला दिया है। उन्होंने परिजनों को मुआवजा के साथ-साथ जर्जर हो चुके तारों को शीघ्र बदलने की मांग की। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा