बदहाली पर आंसू बहा रहा है जिला कंप्यूटर केंद्र

बिहार सरकार के सरकारी स्कूलों के बच्चो को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा देने के उद्देश्य से सभी जिलो में लगभग ५० लाख कि लागत से जिला कंप्यूटर केंद्र का स्थापना किया गया था , शेखपुरा जिले में इस योजना के तहत कंप्यूटर तो खरीद लिए गये लेकिन ५ साल बीत जाने के वाबजूद एक भी बच्चो को कंप्यूटर कि शिक्षा नहीं मिली .आलम यह है कि लाखो रुपये  का कंप्यूटर उपकरण रखा -रखा ख़राब हो रहा है और छात्र कंप्यूटर शिक्षा के लिए या तो तरस रहे है या फिर प्राइवेट संस्थानों का रुख कर रहे है.इस ओर प्रशासन का ध्यान भी मीडिया कर्मियों के द्वारा कई बार आकृष्ट कराया गया लेकिन स्थिति जस कि तस बनी हुई है .शेखपुरा जिले के डी.एम.हाई स्कूल के बगल में बना यह जिला कंप्यूटर केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है .सरकार द्वारा जिला कंप्यूटर केंद्र खोल कर सरकारी विद्यालयों में पढने वाले बच्चो को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा देने कि योजना थी ,इसके लिए २००५ में ३५ लाख कि लागत से नए भवन बनाये गये .साथ ही लगभग ५० लाख कि लागत से ५० कंप्यूटर व फर्नीचर ,यू.पी.एस.सर्वर एबम जेनरेटर उपकरण ख़रीदे गये थे ,लेकिन ये सारी योजनाये अधिकारियो कि लापरवाही कि वजह से धरी कि धरी रह गयी .छात्रो कि ये उम्मीद थी कि इस कंप्यूटर केंद्र में शिक्षा ग्रहण कर वह सूचना तकनिकी कि दुनिया से अबगत हो जायेंगे .लेकिन ६ वर्ष बीत जाने के वाबजूद सरकारी विद्यालय में पढने वाले छात्रो कि हसरत पूरी नहीं हो सकी .स्कूल के प्रधानाध्यापक भी इसकी बदहाली कि शिकायत कई बार जिला के उच्च अधिकारियो से कर चुके है .उन्हें हर बार यही आश्वासन मिलता है कि जल्द ही केंद्र को चालू कर दिया जायेगा .मीडिया में भी जब बात आती है तो यदा-कदा अधिकारी हरकत में आते है और केंद्र को चालू करने कि कवायद शुरू होती है,लेकिन फिर वही अंजाम ढ़ाक के तीन पात साबित होते है .इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कहते है कि हमारे कंप्यूटर केंद्र  अत्याधुनिक उपकरणों से लैस दिखे ,लेकिन ओपरेटर एबम देख-रेख के आभाव में  इसके ज्यदातर उपकरण ख़राब हो गये है कुछ कंप्यूटर मौके का फायदा उठाकर चोरो ने भी उड़ा लिया है और जो शेष बचे भी है वह आउटडेटेड हो चुके है .इसके लिए बिभ्ग को लिख गया है .आदेश आने पर आगे कि करवाई कि जाएगी .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा