विकास के नाम पर नौटंकी


 मुख्यमंत्री  नितीश कुमार जब सेवा यात्रा पर निकलते है तो उस जिले में बिकाश कि रफ़्तार तेज़ हो जाती है , लेकिन उनके वापस लौटते ही उसकी रफ़्तार रुक भी जाती है . यह मै   नहीं कहता बल्कि आप भी शेखपुरा जिले मे देख सकते है  जहाँ एक पार्क बनाने का काम मुख्यमंत्री कि  सेवा यात्रा के पहले शुरू हुआ  और उनके वापस लौटते ही काम बंद हुआ जो आज तक बंद है 
शेखपुरा परिसदन से सटे श्यामा पोखर के सौन्दर्यीकरण  का कार्य लगभग ढाई करोड़  की लागत से शुरू हुआ था |मुख्यमंत्री कि  सेवा यात्रा के दौरान इस योजना पर रात - दिन कार्य चल रहा था लेकिन मुख्यमंत्री के पटना वापस लौटते ही इस योजना पर विराम लग गया . और पांच माह बीत जाने के बाद भी इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है |आलम यह है के अब लोग यही कहने लगे हैं के मुख्यमंत्री  कि  सेवा यात्रा से न तो जिला में विकास कि रफ़्तार तेज होती है और न  ही  आम  लोगों को फायदा ही होता है 
इस   महत्वकांक्षी योजना के बारे में कई बार मीडियाकर्मियों द्वारा जिला प्रशासन को  भी ध्यान दिलाया गया है लेकिन योजना पर आज तक काम शुरू नहीं हो पाया है |इस सम्बन्ध में जब जिला के प्रभारी  सचिव जो निगरानी के प्रधान सचिव भी  है उनसे  जानना चाहा तो उन्होंने भी विलम्ब होने कि बात को स्वीकारते हुए कहा कि जल्द ही योजना पर काम शुरू करने के लिए जिलाधिकारी के साथ साथ सम्बंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिए गए हैं | उन्होंने बताया कि बिलम्ब कि बजह बार - बार कार्यपालक अभियंता का बदल जाना है . 
इस सम्बन्ध में बताते चले कि इस योजना के पूरा हो जाने से न सिर्फ शेखपुरा जिलावासियों  को एक खुबसूरत पार्क नसीब हो जायगा, बल्कि शेखपुरा के परिसदन कि खूबसूरती में भी चार चाँद  लग जायगा  साथ ही स्थानीय लोगों को मार्निंग वाक् करने के  लिए एक अच्छा जगह भी मिल जायगा. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा