डायरिया का प्रकोप

khabar se koi samjhauta nahi...

मौसम बदलते ही एक बार फिर शेखपुरा जिले में डायरिया अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है .डायरिया के प्रभाव से जहा जिले में सैकड़ो लोग आक्रांत है वही बिभिन्न गांवो में तीन बच्चे की मौत भी हो चुकी है .डायरिया का सर्वाधिक प्रभाव संहौरा गाँव में देखने को मिला है .जहाँ दर्जनों परिवार इससे प्रभावित है .जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन ने चिकत्सको की टीम भेज कर इसकी जाँच तथा रोक-थाम के उपाय करने की बात कही है .

इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की डायरिया फैलने की जानकारी जिला प्रसाशन को एक सप्ताह पूर्व ही दे दी गयी थी लेकिन अभी तक न तो कोई चिकत्सक का दल पहुंचा है और न ही दवायों का इंतजाम हुआ है .जबकि इसके प्रकोप में प्रति दिन लोग आ रहे है और जान बचाने के लिए लोग निजी क्लिनिक का शरण ले रहे है .

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा