किताब के आभाव में शिक्षा चौपट


शेखपुरा जिले के सरकारी विद्यालयों में पढने वाले* 28 हजारसे ज्यादा छात्र-छात्राएं सरकारी किताब योजना  से वंचित हैं .बताया जा रहाहै कि मुफ्त किताब योजना के तहत जिले में प्रयाप्त किताब नहीं पहुँच पाने केकारण छात्र बिना किताब को ही पढने को मजबूर है . इन वंचित छात्र-छात्राओं कोकिताब उपलब्ध कराने के लिए जिला के शिक्षा विभाग ने अपने राज्य के आला अफसरोंसे गुहार भी लगायी है। लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि स्कूलों में गर्मी कीछुट्टी शुरू होने से पहले इन वंचित छात्र-छात्राओं को किताब उपलब्ध करना मुश्किल दिख रहा है .सरकार एबम शिक्षा बिभाग सरकारी विद्यलय में पढने वाले बच्चो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त किताब योजना कि शुरुआत कि है लेकिन शेखपुरा जिले में हजारो बच्चे आज भी इस योजना से बंचित है .इस बाबत मिली जानकारी में बताया गया है कि जिला शिक्षा विभाग से जिला के लिए राज्य से कुल एक लाख 33 हजार 557 सेट पुस्तकों की मांग की थी, जिसमें हिन्दी के छात्र-छात्राओं के लिएएक लाख 26 हजार 75 सेट तथा उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के लिए 7 हजार 482 सेटकिताब चाहिए थी। मगर राज्य से जिला को मात्र एक लाख 5 हजार 167 सेट किताब ही मिल पायी। कम किताब मिलने के कारण जहां हिन्दी भाषी 20 हजार 908 छात्र-छात्रा लाभ से वंचित है वहीं उर्दू भाषी किसी छात्र-छात्रा को किताब नहीं मिल पायी है। जिला में उर्दू छात्र-छात्राओं की संख्या 7482 है.इतना ही नहीं छठी कक्षा कि एक भी पुस्तक जिले में उपलब्ध नहीं करायी गयी जिस वजह से पिछले दो माह से छात्र बिना पाठ्य पुस्तक के ही पढ़ रहे है .इस सम्बन्ध में स्कूल के अध्यापक भी पेशोपेश में है कि आखिर डेढ़ माहबीत गये है और गर्मी कि छुट्टी शुरू होने वाली है इस स्थिति में अगर एक सप्ताह के अन्दर पुस्तक उपलब्ध नहीं कराया गया तो बच्चे गर्मी कि छुट्टी तक बिना पाठ्य -पुस्तक के ही रह जायेंगे .इधर डीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि किताब से वंचित छात्र-छात्राओं कोकिताब उपलब्ध कराने के लिए राज्य को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि छठीक्लास के लिए एक भी किताब जिला को नहीं मिली है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा