मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपनो को करता साकार ,शेखपुरा का झूलता स्कूल
बिहार सरकार के विकास के काम काज में गुणबत्ता के साथ कितना खिलबाड़ किया जाता है यह शेखपुरा जिले में आसानी से देखा जा सकता है .गुणबत्ता के ऊपर उंगली मै नहीं बल्कि खुद यह तस्वीर उठा रहा है जिसे मै आपको दिखने जा रहा हूँ.जिले के लोहान पंचायत के अरारी गाँव में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा स्कूल बनाये जा रहे है ,जो स्कूल नहीं बल्कि हँगिंग वाल बनकर रह गया है .स्कूल के भवन निर्माण का कार्य स्कूल के प्रधानध्यापक के द्वारा कराया जा रहा है .लेकिन निर्माण इतना घटिया है कि उसे देखकर आपके भी रोयें खड़े हो जायेंगे कि जब स्कूल बनकर तैयार होगा तब उस भवन में पढने वाले बच्चो कि जान कितनी सुरक्षित होगी .आपखुद भी देखिये कि किस तरह इस निर्माणाधीन स्कूल भवन कि दीवार झूल रहा है .ग्रामीण जब भी इसकी शिकायत बिभाग के इंजिनियर से करते है तो वह उनकी बाते कि अनदेखी कर काम को आगे बढ़ाये जा रहा है .स्कूल का हेड मास्टर भी स्थानीय है लिहाजा वह भी ग्रामीणों कि बात कि अनदेखी कर घटिया निर्माण में जुटे है .
इस सम्बन्ध में गाँव के मुखिया ने बताया कि निर्माण कार्य से जुड़े अभियंता ज्योति कुमार अपने को मुख्यमंत्री का नजदीकी बताता है और वह घटिया निर्माण कर मोटी कमीशन ले रहे है.लिहाजा वह शिकायतों पर ध्यान नहीं देते साथ ही स्थल निरिक्षण करने भी यदा-कदा ही आते है . मुखिया ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल कि प्रभारी प्रधानाध्यापीका सुनीता कुमारी इतनी दबंग है कि वह सीधे कहती है कि ग्रामीण जहा चाहे शिकायत कर ले हर ऑफिस उसके जेब में है .
इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी बताते है कि गुणबत्ताविहीन निर्माण कार्य कि जाँच करायी जाएगी ओर उसमे जो भो दोषी होंगे उसपर करवाई कि जाएगी साथ ही यह भी बताया कि अगर दोषियों पर करवाई नहीं होगी तभी कोई व्यक्ति कार्यालय पर कमीशनखोरी का आरोप लगा सकता है .
वाईट:-ठाकुर मनोरंजन -जिला शिक्षा पदाधिकारी ,शेखपुरा
जाँच के बाद कार्यवाही चाहे जो भी हो लेकिन एक बात तो तय है कि जिस तरह गुणबत्ता को नजर अंदाज कर कार्य कराया जा रहा है उससे अधिकारियो कि कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाना लाजमी है .देखना है कि इस गड़बड़ी में बिभाग द्वारा किया करवाई कि जाती है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें