दो हथियार व 14 जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार


शेखपुरा पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर चेवाडा थाना क्षेत्र के  एकरामा  गाँव से एक देशी रायफल ,एक कट्टा एबम १४ जिन्दा कारतूस समेत दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है .जब कारतूस में एक कारतूस एस.एल.आर.का भी बताया जाता है .बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के चेवाडा थाना पुलिस ने फरारी अपराधियों को गिरफ्तार करने एकरामा गाँव गयी थी.तभी एक घर से गोली चलने कि आवाज सुनाई पड़ी उसके बाद जब उस घर कि तलाशी ली गयी तो वहां से एक ३१५ बोर का देशी रायफल ,एक देशी कट्टा तथा १४ जिन्दा कारतूस बरामद हुआ .इस सम्बन्ध में पुलिस दो लोगो को गिरफ्तार कर  पूछताछ  रही है .हालाँकि गिरफ्तार संजीत कुमार ने बताया कि वह आत्मरक्षा हेतु हथियार अपने घर में रखा था तथा सघनता से जांच किया जायेगा तो एकरामा गाँव में घर -घर में हथियार मिलेगा .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा