अवैध पत्थर उत्खनन

पहाड़ों में अवैध पत्थर उत्खनन करने वालों के हौसले आज भी बुलंद हैं। फलस्वरूप बड़े पैमाने पर जहां पत्थर माफियाओं की चांदी कट रही है वहीं सरकारी राजस्व की भारी क्षति पहुंच रही है। जबकि नये जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सबसे बड़ी चुनौती इन अवैध पहाड़ी भूखंडों में उत्खनन रोकने की बनी थी। इन पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध उत्खनन रोकने के लिए बनाये गये टास्क फोर्स भी विफल साबित हो रहा है। हालांकि पूर्व डीएम वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने इन अवैध कारोबार करने वाले कई लोगों पर कड़े लगाम कसते हुए खनन विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये थे। लीज धारकों का कहना है कि नये डीएम से बेहतर परिणाम मिलने के संकेत है। लेकिन आस अधूरी ही पड़ रही है। जिले में खनन विभाग के आंकड़े के अनुसार 92 वैद्य लीज धारक शेष बचे हैं। लेकिन सैकड़ों पहाड़ी भूखंडों में पत्थर उत्खनन होने की बात उठ रही है। इधर जिला खनिज विकास पदाधिकारी झखारी राम ने बताया कि अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की जाती है। पकड़े जाने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराये जाते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू