कब्रिस्तान घेराबंदी के नाम पर घोटाला

शेखपुरा जिले में सरकारी राशी से कब्रिस्तान कि घेराबंदी करने में करीब पांच लाख रुपये के घपले का मामला उजागर हुआ है .मामला के प्रकाश में आते ही जिलाधिकारी ने इसके लिए एक जाँच कमिटी बनाकर जाँच करायी  जिसमे सरकारी राशी के घोटाले कि बात सत्य पाई गयी .जाँच के बाद पता चल कि सरकारी कर्मियों एबम अभियंताओ कि मिली भगत से जिस जगह पर कब्रिस्तान घेराबंदी कराया जाना था वहां कम न कराकर बिचौलियों कि मिली भगत से एक निजी जमीन कि घेराबंदी करा दिया गया. इतना ही नहीं पुनः उसी कब्रिस्तान कि जमीन कि घेराबंदी के लिए एक साल बाद लगभग बीस लाख कि लागत से घेराबंदी के लिए योजना बनाकर कम शुरू करा दिया गया .लेकिन जब ग्रामीणों को इस बात कि जानकारी मिली तो वह इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने शेखपुरा प्रखंड बी .ड़ी. ओ. राजीव कुमार एबम संजय कुमार निराला के अलाबा कार्यपालक अभियंता गजेन्द्र चौधरी ,कनिए अभियंता  जयमंगल  प्रसाद,एबम सहायक अभियंता उपेन्द्र प्रसाद शर्मा को दोसी बताते हुए उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा