शेखपुरा में नक्सलियों के खिलाफ कोम्बिग ओपरेसन
जमुई -नवादा के सीमावर्ती जिले शेखपुरा के अरियरी थाना क्षेत्र के भलुआ गाँव में नक्सलियों के छिपे होने कि आशंका बताई जा रही है .ग्रामीणों ने मुखिया के नेतृत्त्व में शेखपुरा के एस.पी.को लिखित सूचना देकर जान-माल के सुरक्षा कि गुहार लगाई है . मामला प्रकाश में आते ही एस.पी.अनसुईया रण सिंह साहू ने प्रदेश मुख्यालय से एस.टी.एफ.जवानों को मगा लिया है .ग्रामीणों ने एस.पी.को सुचना दी थी कि कुछ दिनों से रात के अँधेरे में हथियारबंद दर्जनों अपराधी भलुआ गाँव के आस-पास आते है .ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ये हथियारबंद अपराधी गाँव में घुसकर शरण लेना चाहते है ,लेकिन ग्रामीणों कि मुस्तैदी के आगे वह टिक नहीं पा रहे है.ग्रामीणों ने किसी अनहोनी कि आशंका को देखते हुए तत्काल पुलिस प्रशासन से सुरक्षा कि मांग कि है .
ग्रामीणों के लिखित आवेदन पर शेखपुरा एस.पी.ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के अरियरी एबम महुली थाना को सतर्क कर दिया है तथा सुचना कि सच्चाई का तहकीकात करने का निर्देश दिया है .साथ ही प्रदेश पुलिस मुख्यालय से एस.टी.एफ .को कोम्बिंग ओपरेशन के लिए शेखपुरा बुला लिया है .एस.पी.ने बिभिन्न गांवो में पुलिस बल भेजकर सुचना इकठ्ठा करने के निर्देश दिया है .हालाँकि इस सम्बन्ध में अरियरी थाना के प्रभारी का कहना है कि शेखपुरा जिले में आज तक नक्सल कि एक भी गतिबिधि देखने को नहीं मिली है .न ही नक्सलियों को छिपने के लिए कोई जंगली या पहाड़ी इलाका है .साथ ही भलुआ गाँव के अलाबे किसी अन्य गाँव से इसकी सुचना नहीं मिली है .बाबजूद सुचना कि सच्चाई पर गहनता से छानबीन शुरू कार दिया गया है .
मामले में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस द्वारा कि जा रही गहन छानबीन के बाद पता चलेगा .फिलहाल एक बात जरुर है कि बिहार के तमाम जिलो से अलग आज भी शेखपुरा जिला किसी भी तरह कि नक्सल गतिबिधियों से बचा हुआ है और यह के लोग भी अमन-चैन के खातिर अपराधिक तत्बो से अलग रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे है .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें