शिक्षक कि हत्या



शेखपुरा जिले के हथियामा ओ.पी.क्षेत्र के गवई गाँव में तेज धार हथियार से हमला कर शिक्षक अजय कुमार को गंभीर रूप से जख्मी कर हत्या कर दी.इस मामले में शेखपुरा नगर थाना में दो लोगो पर प्रथिमिकी कराई गयी है .बताया जा रहा है कि गवई गाँव में शिक्षक अजय कुमार ज्योंही अपने घर से निकले कि पूर्व से घात लगाये दो अपराधियों ने शिक्षक पर तेज धार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया .गंभीर हालत में घायल शिक्षक को शेखपुरा सदर अस्पातल भेजा गया .जहा उसकी हालत को नाजुक देख उसे पटना PMCH रेफर कर दिया गया .जहा उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गया है .मृतक शिक्षक के भाई ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बताया कि पंकज कुमार तथा कर्यानंद सिंह द्वारा शिक्षक से एक लाख रूपया माँगा जा रहा था.उसी वजह से हत्या का अंजाम दिया गया है .


पुलिस पूरे मामले कि तफ्तीश में जुट आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी शुरू कर दिया है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा