प्रमंडलीय आयुक्त एस.एम.राजू द्वारा वृक्षारोपण

राज्य में सरकारी  स्तर पर पर्यावरण संतुलन के चलाये जा रहेबृक्षरोपण  कार्यक्रम  को देखने के लिए फ्रांस से आये पत्रकारों का एक दल आज
शेखपुरा पहुंचा .फ़्रांसिसी पत्रकारों ने मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त  के साथ
मुंगेर प्रमंडल के बिभिन्न जिलो का दौरा कर बृक्षरोपण  भी किया तथा इको सिस्टम
पर एक डॉक्युमेंट्री भी तैयार किया.  इस अबसर पर शेखपुरा के नवनिर्मित
श्यामापोखर पार्क में  मुंगेर के  प्रमंडलीय आयुक्त एस . एम .राजू  ने बिभिन्न
तरह के फलदार बृक्ष लगाकर प्रकृति को हरा भरा रखने का  संकल्प लिया.  साथ ही
बताया कि राज्य में सबसे कम बृक्ष मुंगेर प्रमंडल में है इसलिए एक अभियान के
तहत हर  पंचायत   में एक हजार फलदार एबम लकड़ी बाला  पेड़ लगाने का लक्ष दिया
गया है. इससे  पंचायत में रोजगार के साथ -साथ  पर्यबरण भी संतुलित होगा. *इस अबसर पर  इको सिस्टम पर एक डॉक्युमेंट्री  तैयार करने में जुटेफ़्रांसिसी पत्रकार जैकलिन ओशियो  ने बताई कि वह इन्टरनेट पर मुंगेर के
प्रमंडलीय आयुक्त  एस. एम . राजू द्वारा इको सिस्टम   को संतुलित करने के लिए
जो काम किया जा रहा  उससे प्रभाबित होकर इंडिया आयीं है तथा वह इस पर  एक
डॉक्युमेंट्री  तैयार करने में जुटी है .  जैकलिन ओशियो   ने यह भी बताई कि
पेड़ लगाना एक पबित्र काम है और मिस्टर राजू जो कर रहे वह सराहनीये है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा