नागपंचमी

आज नागपंचमी है और लोग मंदिर में नाग कि पूजा धान के लावा और दूध से कर रहे है .इस अवसर पर घरो में लजीज व्यंजन के अलाबा आम और कटहल भी खाते है .यही कारण है कि बाजारों में आम और कटहल कि खरीददारी करते लोग देखे जा रहे है .महंगाई के कारण आम और कटहल भी बाज़ार में महंगे दामो पर उपलब्ध है.वाबजूद लोग थोडा ही सही पर खरीदने से नहीं चुकते .यह पर्व सम्पूर्ण बिहार में मनाया जाता है .खास कर पटना ,नवादा ,गया ,शेखपुरा ,नालंदा ,लखीसराय ,जमुई तथा मुंगेर जिले में विशेष तौर पर मनाया जाता है .इस बार आम कि अच्छी पैदावार नहीं रहने के कारण से लोगो को आम 40 से 70 रुपैये किलो तक उपलब्ध है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू