हवा में लटका बिजली परियोजना


 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करने से लेकर अभी तक हर साल किसी न किसी यात्रा पर निकलते है .उन यात्राओ के दौरान वह जगह -जगह घोषनाओ के साथ -साथ  शिलान्यास और उदघाटन भी करते है .लेकिन हकीकत में उन योजनाओ पर कितना अमल होता है ,यह बताने कि जरुरत  नहीं ,आप खुद भी अपनी आँखों से देख सकते है.इतना ही नहीं मै जो हकीकत दिखने जा रहा हूँ.उसे देखकर सरकार मै बैठे आकडा गिनाने वाले अधिकारियो कि नींद तो खुल ही जाएगी और लोगो कि आबाज सुनकर मुख्यमंत्री जी आप भी अंदाजा लगा लीजिये कि आपकी घोषनाओ पर  कितना अमल होता है.शेखपुरा जिले के बिभिन्न सुदूरवर्ती बिजली विहीन गांवो में बिजली पहुचाने के उद्देश से मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने  2005 के अपने शेखपुरा दौरे के दौरान छ: जगहों पर बिधुत  सब स्टेशन बनाकर एक वर्ष के अन्दर चालू करने कि   घोषणा कि थी .इसके लिए जिले के मेहुश ,चेवाडा ,शेखोपुरसराय  ,लोहान ,घुसकुरी  निविदा कराकर आधारभूत संरचनाये भी खड़े किये गये लेकिन आज छ: वर्ष बीत जाने के बाबजूद उन बिधुत सब स्टेशन  को चालू नहीं किया जा सका .इतना ही नहीं सरकारी आकंडे पेश कर मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए उन योजनाओ का उदघाटन भी मुख्यमंत्री के हाथो करा दिया गया .लेकिन हकीकत यह है कि वह बिजली कि तमाम योजनाये आज भी अधूरी है जो मुख्यमंत्री को पूर्ण दिखकर रिमोट द्वारा उदघाटन कराया गया. तथा जनता के सामने विकास कि बात कह कर  मेहुस गाँव में खड़े इस अर्धनिर्मित सब स्टेशन का हाल जानने जब हमारी टीम मेहुस गाँव पहुंची तो वहां का हाल देखकर तो यही लगा कि सरकार कि घोषनाये आज भी इन इलाके में अधूरी साबित हो रही है .लोगो कि नाराज़गी का असर सरकार के इन वादों पर कितना होता है यह तो आनेवाला बक्त बताएगा .फिलहाल बिजली के आभाव में इलाके के लोग आज भी लालटेन युग में जीने को विवश है .देखना है मुख्यमंत्री अपने आगामी प्रस्तावित दौरे में भी इन निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन का काया-कल्प कर पाते है या नहीं ?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा