आज पहला सावन है

आज पहला  सावन  है लिहाजा देश के कोने -कोने में शिव भक्तो का सैलाब शिवालयो में देखा जा रहा है .ऐसा ही एक शिवभक्तो का जनसैलाब शेखपुरा के गिरिहिंदा पहाड़ स्थित शिव -पार्वती मंदिर में देखने को मिला है .जहाँ दूर-दराज गाँव से शिवभक्त अपनी मनोकामनाओ कि पूर्ति के लिए सैकड़ो सीढियाँ चढ़कर शिव-पार्वती कि मूर्तियों पर जलाभिषेक करते है .कहा जाता है कि गिरिहंडा पहाड़ स्थित शिव पार्वती के मंदिर में सोमबारी एबम पूर्णिमा के दिन जलाभिषेक करने से मनवांछित फल प्राप्त होता है .धरती से लगभग एक हजार कि फूट कि ऊंचाई पर स्थित यह मंदिर लगभग दौ  सौ वर्ष पुराना है तथा कहा जाता है कि कामेश्वर प्रसाद नामक एक लाला जी पहाड़ पर घुमने आये थे तभी उनकी नजर शिवलिंग पर पड़ी .लाला जी शिवलिंग को अपना घर ले जाना चाहते थे और वह पहाड़ कि खुदाई शुरू कर दिए .वह जीता मिटटी खोदते थे अगले दिन उतने ही मिटटी खोदे हुए घद्दे में अपने आप भरा जाता था .उन्होंने कई दिन तक शिवलिंग कि खुदाई करते रहे लेकिन जब असफल रहे तब उन्होंने पहाड़ पर ही मंदिर बनवाने का निश्चय कर लिया और पूजा -पाठ शुरू कर दी और अपने गाँव बहुआरा से पुजारी को लाकर मंदिर में पुजारी बना दिया .तब से लेकर आज तक लोग गिरिहिंदा पहाड़ स्थित मंदिर में पूजा -अर्चना करते आ रहे है .प्रत्येक सोमवारी के अलाबा सावन एबम भादो पूर्णिमा के दिन विशेष पूजा यहाँ कि जाती है एबम माहौल पूरा भक्तिमय एबम मेला में तब्दील हो जाता है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा