सम्मेलन में झपकियाँ मारते JDU नेता


शेखपुरा जिला महादलित प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन में भाग लेने आये राज्य के खाद्य एबम उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कार्यकर्ताओ को बताया कि राज्य में अभी एक बूढ़ा शेर हाथ में सोने का कंगन लेकर घूमता फिर रहा है .वह अपने को महादलितो का रहनुमा बताता है जबकि हकीकत यह है कि उस बूढ़े शेर का दांत महादलितो के खून से रंगा हुआ है.वक्ताओ कि कतार लम्बी थी जिसके वजह से सम्मलेन में भाग लेने गांवो से आये कार्यकर्ता तो झपकिया मार ही रहे थे.मंच पर विराजमान मंत्री श्याम रजक ,राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह एबम महादलित आयोग के अध्यक्ष उदय मांझी भी झपकियाँ लेते पाए गये .हालाँकि जब-जब उनकी नजर कैमरा पर पड़ती थी तब वह थोड़ी देर के लिए सतर्क होते थे ,लेकिन कुछ ही देर के बाद पुन: झपकियाँ मार लेते थे .उनकी झपकियो को कैमरा में कैद करते देख मंत्री श्याम रजक ने नजाकत  को समझ लिया लिहाजा उन्होंने मीडिया के समक्ष एक नया मसाला पेश करने के लिए भाषण के दौरान कहानिया कहनी शुरू कर दी . 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू