गोलीबारी

शेखपुरा जिले के पुरैना गाँव में भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है .घायल व्यक्ति का नाम मृत्युंजय पांडे बताया जाता है .जिसे इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है .घटना कि जानकारी मिलते ही हमारी कैमरा टीम सदर अस्पताल पहुंची ,लेकिन वह का हालत देखकर हमारी कैमरा टीम भोच्च्के रह गयी .गोली से घायल मृत्युंजय के शरीर से अत्यधिक रक्तश्राव हो रहा था .लेकिन वहां तैनात चिकित्सको ने घायल के इलाज करने के बजाय उसे यह कहकर PMCH रेफर कर दिया कि जिले में एक भी सर्जन नहीं है .लिहाजा उसका इलाज शेखपुरा में संभव नहीं है .घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी अपनी खानापूर्ति करने अस्पताल पहुंचे .इस पूरे मामले में लगभग एक घंटा बीत चूका था और तब तक घायल व्यक्ति दर्द से कराहता रहा और उसके शरीर से रक्तश्राव होता रहा .लेकिन अस्पताल प्रबंधन कि ओर से न तो किसी अनुभवी सर्जन व चिकित्सक को बुलाया गया और न ही उसके रक्तश्राव रोकने का इंतजाम किया गया .जबकि हकीकत यह है कि शेखपुरा जिले के अस्पतालों में कई ऐसे चिकित्सक है जो रोज अपने निजी क्लिनिक में दर्जनों ओपरेशन करते है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा