छ:माह पूर्व अपहृत दो वर्षीय बालक बरामद

शेखपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पैन गाँव से छ:माह पूर्व अपहृत दो वर्षीय बालक छोटू को बरामद कर लिया गया .छोटू कि बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा जिले के राजगीर से कि गयी है .छोटू के अपहरण कि सूचना छ:माह पूर्व शेखपुरा थाना में दर्ज कराई गयी थी .जिसमे आपसी रंजिश कि वजह से पैन गाँव के तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी .तब से छोटू कि तलाश में शेखपुरा पुलिस तफ्तीश कर रही थी .इस सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त नीलमणि कि गिरफ्तारी भी हुई थी .लेकिन छोटू कि बरामदगी नहीं होने से शेखपुरा पुलिस कि भी चुनौती बनी हुई थी और लगातार संदिग्ध स्थानों पर छापामारी कि जा रही थी .इस बीच पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि छोटू को राजगीर में छिपा कर रखा गया है और बताये स्थान पर छापेमारी के दौरान छोटू बरामद हो गया .इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में छोटू के पिता मुन्ना कि भूमिका थी .उसी ने अपने बेटे को छिपा कर अपने पडोसी को फ़साने का षड़यंत्र रचा था और वह अपने बेटे को अपने एक रिश्तेदार के पास छिपा कर रखा था .हालाँकि पुलिस को बरगलाने के लिए छोटू के पिता मुन्ना अभी भी अपहरण के बहाने बना रहे है .हालाँकि पुलिस ने इस सम्बन्ध में मुन्ना को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा