डीजल अनुदान में फर्जीवाडा

शेखपुरा जिले में डीजल अनुदान योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है .बताया जाता है कि प्रखंड कार्यालयों में चक्कर काटने वाले कुछ दलाल किस्म के किसानो के द्वारा डीजल खरीद का फर्जी वाउचर पेश कर अनुदान कि राशी उठा ली.फर्जीवाड़े के शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने डीजल अनुदान में हुए फर्जीवाड़े कि जाँच के लिए जिला स्तर पर तीन दंडाधिकारी कि नियुक्ति कर जाँच का आदेश दिया तथा फर्जीवाडा में शामिल किसानो पर तुरंत प्रथिमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है .जिलाधिकारी के आदेश पर अब तक जिले में तीन दर्जन किसानो पर प्रथिमिकी दर्ज कि जा चुकी है  .जाँच अधिकारी ने बताया है कि किसानो ने फर्जी तरीके से डीजल अनुदान हासिल करने के लिए जो कैशमेमो प्रस्तुत किया है वह जाली है और पेट्रोल पम्प वालो ने लिखकर दिया है कि कैशमेमो  उसके पम्प का नहीं है .अधिकारियो ने बताया कि फर्जीवाडा करनेवालों किसानो ने गलत करने के चक्कर में डीजल खरीद का फर्जी कैशमेमो तो लगाया ही है उसने जल्दबाजी में डीजल बिल कि जगह होटल में खाने का बिल लगा दिया है . 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा