अपहरण मामले में फसे भाजपा जिलाध्यक्ष

शेखपुरा जिले के बरबीघा से अपहृत भाजपा कार्यकर्ता रंजीत कुमार सिंह को मुक्त करने के लिए आज रंजीत कुमार के परिवार वालों ने डी.एस.पी. आवास के समीप धरना देकर अपहृत को मुक्त कराने कि मांग कि है . बताया जाता है कि चार दिन पूर्व रंजीत अपने ठेकेदारी में बकाया पांच लाख रुपया लाने बरबीघा संजीत प्रभाकर के पास गया था उस के बाद से वह घर नहीं लौटा है संजीत शेखपुरा  जिले का भाजपा अध्यक्ष है तथा रजिस्टर्ड संवेदक भी है . अपहृत रंजीत भाजपा जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के नाम पर बरबीघा में कुछ पेटी कांटेक्ट पर ठेकेदारी किया था . जिसका पांच लाख रुपया बकाया था . अपहृत रंजीत कि पत्नी ने बताया कि वह अपने घर से यह कहकर गए थे कि वह अपना बकाया रुपया लाने बरबीघा संजीत प्रभाकर के घर जा रहे है .तब से वह वापस नहीं लौटे हैं . और उनका मोबाइल भी बंद है . उन्हें आशंका है कि उसका अपहरण हो गया है.इस सम्बन्ध में पुलीस अभी भी कुछ नहीं बोला चाह रही है लिहाजा अपहरण पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू