बस दुर्घटना

शेखपुरा जिले के शेखपुरा - आढ़ा सड़क मार्ग में ककरार गाँव के पास हुए एक बस दुर्घटना में लगभग तीन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है .घायलों का इलाज शेखपुरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है जबकि नाजुक हालत में सात लोगो को pmch रेफर कर दिया गया है .बताया जा रहा है कि बस शेखपुरा -आढ़ा पथ में महुली से शेखपुरा कि ओर आ रही थी तभी ककरार गाँव के समीप एक यात्री जिप से ओवरटेक करने के चक्कर में बस गड्ढे में जा गिरी .जिसमे सवार लगभग तीन दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है .घायलों के इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी तैनात कर दिए गये है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा