किसानो का आन्दोलन

मौसम कि दगावाजी तथा सरकार कि ढुलमुल नीति को लेकर अब सुखाड़ प्रभावित शेखपुरा के किसान आन्दोलन पर उतारू हो गये है .आज शेखपुरा के चांदनी चौक पर राजद के बैनर तले सैकड़ो किसानो ने शेखपुरा जिला को सुखाड़ प्रभावित जिला घोषित करने कि मांग पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया .
                आन्दोलनरत किसानो का कहना है कि शेखपुरा जिला में धान रोपनी 5 से 10 प्रतिशत हुआ है .जबकि जिला जिला प्रशासन ५० प्रतिशत का झूठा आकडा पेश किया है .साथ ही डीजल अनुदान मांगने पर किसानो पर मुकदमा किया जा रहा है .इस सम्बन्ध में बता दे कि शेखपुरा जिला में सुखाड़ का भीषण प्रभाव है और किसानो के समक्ष आत्महत्या करने जैसी समस्या उत्पन्न हो गयी है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा