पुलिस जवानों का हाल है बदहाल
शेखपुरा जिला के पुलिस जवानों से राज्य सरकार डियूटी तो ले रही है .लेकिन उसे रहने के लिए आरक्षी केंद्र तक का निर्माण नहीं कराया जा सका है .आलम यह है कि विगत 18 वर्षो से शेखपुरा पुलिस लाइन बिस्कोमान के जीर्ण-शीर्ण भवन में चल रहा है .यह भवन इतना जीर्ण-शीर्ण है कि पुलिस जवानों को बरसात के दिनों में जाग कर रात बिताना पड़ता है .इतना ही नहीं शस्त्रागार भी खंडहरनुमा भवन में बना हुआ है .शेखपुरा आरक्षी केंद्र में रहने वाले पुलिस जवान कितना सहमे हुए है यह आप भी सुन लीजिये. इस सम्बन्ध में शेखपुरा कि पुलिस कप्तान अनुसुइया रणसिंह साहू बताती है कि सरकार द्वारा पुलिस लाइन निर्माण हेतु १५ करोड़ कि राशी भी उपलब्ध कराइ गयी है .लेकिन पूर्व से निर्धारित मटोखर दह का जमीन छोटा पड़ रहा है तथा सुनसान इलाका है .लिहाजा अब बिस्कोमान से ही जमीन हस्तगत कराने का अनुरोध किया जायेगा .
बात मिला -जुलाकर टाल-मटोल वाली हो गयी.बिस्कोमान बिभाग पुलिस लाइन निर्माण हेतु जमीन हस्तगत करेगी .इसकी संभावना कम दिखती है और कहा यह भी जा सकता है कि शेखपुरा पुलिस को और कई वर्षो तक यूँ ही बरसात में जागकर रात बिताने होंगे .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें