जेडीयू विधायक पर हमला


शेखपुरा जिले में एक बारूदी विस्फोट कि घटना में शेखपुरा के जेडीयू विधायक अपने सहयोगियों के साथ बाल -बाल बचे .हालाँकि इस घटना में उनकी गाड़ी के अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है .घटना कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गाँव के समीप टाटी नदी पर बनाये गये पूल के समीप घटी है .बताया जाता है कि विधायक रंधीर कुमर सोनी कल रात शेखपुरा से अपने पैतृक गाँव मुरारपुर लौट रहे थे .तभी टाटी नदी पर बनाये गये पूल के समीप पहुचते ही एक विस्फोट हुआ जिसमे उनके जैयलो गाड़ी का आगे वाला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया .इस घटना में किसी कि हताहत होने कि खबर नहीं है .घटना के बारे में आस-पास के लोग ने बताया कि रात में अचानक एक बहुत बड़ा धमाका हुआ तो पहले तो लगा कि यह कोई पहाड़ में पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोट हुआ होगा बाद में पता चला कि विधायक के ऊपर कातिलना हमला हुआ है .इस घटना से लोग काफी सहमे हुए है 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू