चोर की पिटाई

शेखपुरा जिले के चांदनी चौक स्थित स्टेट बैंक के ग्राहकों से पाकेटमारी कर भाग रहे तीन पाकेटमारों को लोगो ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.बताया जाता है कि शेखपुरा के चांदनी चौक स्थित स्टेट बैंक शाखा में तीन पाकेटमार आज बैंक कहते ही प्रवेश कर गये और ग्राहकों के पाकेट काटने लगे .इसी बीच किसी कि नजर इन पाकेटमारों पर पड़ गयी और वह पाकेटमारों को पकड़ना चाहा .इस बीच पाकेटमार भागने लगे और लोगो ने खदेड़ कर तीनो को पकड़ लिया और देखते ही देखते लोगो ने उसकी पिटाई शुरू कर दी .घटना कि जानकारी मिलते शेखपुरा मोबाइल पुलिस पहुँच गयी और किसी तरह एक बड़ी घटना होने से बच गयी .लेकिन तब तक लोगो ने इन पाकेटमारों कि जमकर धुनाई कर दी .गिरफ्तार पाकेटमारों में दो शेखपुरा जिले का तथा एक नालंदा जिले का बताया जाता है .इस सम्बन्ध में एक बात और बताते चले है कि शेखपुरा जिले के स्टेट बैंक के चांदनी चौक शाखा में अक्सर पाकेटमारी कि शिकायते मिलते रहती है .जिसके वजह से लोगो ने उग्र रूप धारण कर इन पाकेटमारों कि जमकर धुनाई कि है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा