विकास का नौटंकी

सम्पूर्ण उत्तर भारत में दाल का कटोरा कहा जाने वाला शेखपुरा ,नालंदा ,पटना एबम लखीसराय जिले का टाल क्षेत्र आज भी विकास कि उस रौशनी से महरूम है जो  कभी मुख्यमंत्री नितीश कुमार का सपना हुआ करता  था .मुख्यमंत्री नितीश कुमार खुद भी इसी इलाके से आते है .वाबजूद इस इलाके के लोग आज भी  सड़क बिजली पानी जैसी सुबिधाओ से  महरूम  है.नितीश कुमार मुख्यमंत्री पद का  शपथ लेते ही इस इलाके का दौरा किये  भी  थे  और घोषणा किया था कि टाल इलाके में सड़क एबम पूल-पुलिया का जाल बिछा दिया जायेगा .कुछ इलाको में सड़क एबम पूल -पुलिया तो  बना दिए गये लेकिन उसे  मुख्य सडको से नहीं जोड़ा गया . उदहारण के तौर पर लगभग ५ करोड    की लागत से बने इस  घाटकोसुम्भा स्थित  हवा में झूलते  पूल  को देखा जा सकता है . इसको देखने से यह पता चल जायगा कि  इस पुल के  बनने से लोगो का क्या फायदा हुआ  है. आलम यह है कि आज भी इस  इलाके के  सहरा , बटोर, गदबदिया , सुजाबलपुर ,कोयला ,पानापुर, आलापुर ,आदि  दर्जनों गावं है जहा के लोग कोसों दूर पैदल चलकर जिला मुख्यालय पहुँचते है .  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा