हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

शेखपुरा जिले के चेवाडा थाना क्षेत्र के एकरमा गाँव में छापामारी के दौरान पुलिस को एक देशी पिस्टल तथा चार जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है .पुलिस ने इस सम्बन्ध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .बताया जाता है कि बीती रात चेवाडा पुलिस पूर्व से फरार  अपराधी को पकड़ने गयी थी.इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सुबोध यादव के घर कि तलाशी ली गयी तो वहां से पुलिस को एक पिस्टल तथा चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए है .पुलिस ने इस सम्बन्ध में गृह स्वामी सुबोध यादव  को गिरफ्तार कर लिया है एबम उससे हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है .इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया  कि सुबोध यादव पूर्व से ही कई मामले के फरारी था .पुलिस ने जब्त हथियार कि जाँच कर रही है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा