RTPS कार्यालय में हंगामा


शेखपुरा प्रखंड स्थित आर . टी .पी .एस .(लोक सेवा का अधिकार ) कार्यालय में आज छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया तथा कार्यालय में रखे सैकड़ों आबेदन को तहस - नहस कर दिया . छात्रों ने आर . टी .पी .एस कार्यालय में जमकर रोड़ेबाजी भी किया जिससे नवनिर्मित कार्यालय के  खिडकियों के शीशे टूट गये . बताया जाता है कि जाति,आवसीय एबम आय प्रमाणपत्र बनाने में हो रहे बिलम्ब से नाराज छात्रो एबम अभिवाभाको ने पहले वहां पर पदस्थापित कर्मचारियों से नोक-झोक किया .उसके बाद प्रमाणपत्र लेने आये छात्र उग्र हो गये और कार्यालय में रखे आवेदन पत्रों को फाड़ना शुरू कर दिया .साथ ही पत्थरवाजी शुरू कर दी  और दफ्तर के खिडकियों के शीशे तोड़ डाले .इस सम्बन्ध में बता दे कि लोक सेवा का अधिकार के तहत लोगो को इस कार्यालय के तहत निर्धारित अधिकतम १४ दिनों के अन्दर लोगो का प्रमाणपत्र निर्गत करना होता है .लेकिन सरकारी लापरवाही एबम उदसीनता कि वजह से लोगो को इस कार्यालय से प्रमाणपत्र हासिल करने में काफी परेशानी हो रही है .लोगो कि नाराजगी कि भी यही वजह बताई गयी है . इस सम्बन्ध में शेखपुरा अंचल के सी.ओ.ने बताया कि लोगो को समय पर प्रमाणपत्र दिए जा रहे थे वाबजूद लोगो ने हंगामा मचाया और सरकारी सम्पति का नुक्सान पहुँचाया है . इस सम्बन्ध अज्ञात के विरुद्ध शेखपुरा थाना में प्रथिमिकी दर्ज कि जा रही है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा