लोक सेवा के अधिकार का सच

शेखपुरा जिले में लोक सेवा के अधिकार के तहत बनाये जा रहे है जाति, आवसीय प्रमाणपत्र में छात्रो को कई तरह कि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .आवेदन जमा करने के वाबजूद छात्रो को महीनो चक्कर काटना पड़ता है .लेकिन उसे प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो पाते .आलम यह है छात्र स्कूल-कॉलेज कि पढाई छोड़ कर प्रखंड के RTPS कार्यालय का चक्कर काट रहे है .आवेदन पत्र जमा करने के लिए घंटो पंक्तियों में खड़े छात्रो एबम अभिवाभाको ने बताया कि वह सुबह पांच बजे से ही आवेदन पत्र जमा करने के लिए RTPS कार्यालय के आगे लाइन लगा कर पंक्ति में खड़े है लेकिन भीड़ इतनी काफी है कि वह पिछले तीन दिनों से फार्म जमा करने आ रहे है .लेकिन उन्हें जमा करने का मौका नहीं मिल रहा है .आवेदकों ने बताया कि दस बजे काउंटर खुलती है और दो बजे बंद हो जाती है .जिसके वजह से उन्हें निराश लौटना पड़ता है .कई छात्रो ने यह भी बताया कि वह पूर्व में भी आवेदन जमा किये थे .लेकिन कई माह बीत जाने के बाद भी जब प्रमाणपत्र नहीं मिल पाया तो वह दोबारा फार्म जमा करने के लिए पिछले चार दिनों से धक्का -मुक्की खा रहे है .आवेदन जमा करने आई कई महिलाओ ने भी बताया कि वह जाति-आवसीय प्रमाणपत्र के खातिर डी.एम. से लेकर सी.ओ.तक चक्कर लगा चुके है .उन्होंने आप-बीती सुनाते हुए कहा कि रोज घर से ऑफिस आने -जाने में रुपैया भी खर्च होता है और पारिवारिक परेशानी भी बदती है .इससे तो साफ़ जाहिर होता है कि जो ऑफिस में नजराना देता है उसका काम जल्दी होता है और नहीं देने पर दौड़ाया जाता है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा