छापामारी

शेखपुरा जिले में पत्थर उत्खनन में लगी  पियरट्री कम्पनी के प्लांट पर जिला प्रशासन द्वारा कि गयी छापामारी में अबैध उत्खनन करते 3 पोकलीन तथा आधा दर्जन ट्रको को जब्त कर लिया है .छापामारी के दौरान अबैध उत्खनन करवाते कम्पनी के मनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है .बताया जा रहा है कि शेखपुरा के कारे पहाड़ में पियरट्री कम्पनी द्वारा अपने खनन क्षेत्र से हटकर दुसरे क्षेत्र में कई माह से अबैध उत्खनन कर रही थी .इसकी जानकारी प्रशासन को मिली और आज जिलाधिकारी के आदेश पर छापामारी कि गयी.जिसमे अबैध उत्खनन करते 3 पोकलीन मशीन तथा आधा दर्जन हाइवा ट्रक को जब्त किया है .

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा